Friday, February 4, 2011

2 जी घोटाले में करुणानिधि भी आरोपी

Feb 05, 12:06 pm
 
नई दिल्ली। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो [सीबीआई] की अदालत में शनिवार को दायर अपनी शिकायत में 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ डीएमके के प्रमुख एम. करुणानिधि को सह आरोपी बनाया है।
स्वामी ने सीबीआई अदालत के न्यायाधीश प्रदीप चड्ढा से कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि के साथ कई अन्य लोगों के नाम आरोपियों में शामिल किए जाने है। स्वामी ने इससे पहले दायर अपनी शिकायत में 2 जी स्पेक्टम घोटाले में राजा को आरोपी बनाया था।
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में राजा और उनके दो सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

1 comment:

Unknown said...

isko bhi lagawo hathkari

प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप

प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप बीते 20 साल से सत्ता का बनवा...