ऑल अरुणांचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन(आप्सू) के अध्यक्ष तकाम ततुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आप्सू प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान बताया कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा भी। चीनी नक्शे में इस राज्य को उस देश का दिखाए जाने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी।
चीन, अरुणाचल के लोगों को नत्थी वीजा कर रहा है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या के समाधान के लिए उपाय कर रही है। ततुंग के मुताबिक सिंह ने कहा कि अरुणाचल में भी विकास की किरणें अन्य राज्यों की तरह पहुंचना चाहिए। आप्सू प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के संज्ञान में दशकों पुराने चकमा-हजोंग, तिरप और चांगलांग में उग्रवाद, असम-अरुणाचल सीमा विवाद जैसे मुददे रखे
No comments:
Post a Comment