Wednesday, February 13, 2013


आप बीजपी के इतने बड़े नेता हैं फिर भी आप सारा दिन मेरा गुजरात मेरा गुजरात मेरा गुजरात कहते रहते हैं मेरा भारत क्यों नहीं कहते आप ??

नरेंद्र मोदी

पहली बात है जब मैं गुजरात कि सेवा करता हूँ तो उससे भारत कि ही सेवा होती .......

प्रभु चावला

कर तो ली आपने गुजरात कि सेवा 8 साल ,अब और कितनी करेंगे

नरेंद्र मोदी

अच्छा तो 8 साल सेवा कर ली तो आगे और सेवा ना करूँ

प्रभु चावला

लेकिन अब देश कि सेवा कीजिये ना ,देश को फायदा मिलना चाहिए आपकी काबिलियत का

नरेंद्र मोदी

आप एक बात बताइए ,अगर गुजरात अच्छा करेगा तो उससे देश का ही तो फायदा होगा ,आखिर गुजरात देश का ही तो हिस्सा है

प्रभु चावला

कोंग्रेस वाले ये कहते हैं कि क्योंकि गुजरात के बाहर आपकी स्वीकार्यता नहीं है तो इस लिए आप गुजरात के बाहर देखते नहीं है

नरेंद्र मोदी

अब इसका विश्लेषण तो मैं खुद नहीं करता ,इसका विश्लेषण तो गुजरात के बाहर के लोग खुद करें कि उनको मैं स्वीकार्य हूँ या अस्वीकार्य हूँ और वैसे भी गुजरात कि जनता ने तो मुझे इतना मान-सम्मान दिया है लेकिन एक बात और मैं बोलना चाहूँगा कि मैं देश में जहां कहीं भी जा रहा हूँ तो देश कि जनता से भी मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है क्योंकि उनको इस बात का विश्वास हुआ है कि देश का एक राज्य वो काम कर रहा है जो सारे देश के काम रहा है ,तो इसलिए मेरे कोंग्रेस के मित्र मेरे बारे में क्या और किस आधार पर कहते हैं ये तो वही बता सकते हैं

प्रभु चावला

नरेंद्र मोदी प्रांतीय भाषा बोलते रहते हैं ,मैं गुजरात ,मेरा गुजरात ,मेरी गुजरात कि जनता आदि आदि ,फिर आपमें और मुलायम सिंह या मायावती में क्या फर्क हुआ ??

नरेंद्र मोदी

मेरा मंत्र है भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास ,जैसे कि मान लीजिए अगर मैं किसी नगरपालिका का प्रमुख हूँ और उस नगरपालिका को बहुत अच्छी बनाता हूँ ,बहुत बढ़िया चलाता हूँ ,बहुत अच्छा काम करता हूँ तो वो भी मैं देश कि ही सेवा कर रहा हूँ ,ये सोचना सही नहीं है कि एक नगरपालिका में अच्छा काम करना देश के लिए अच्छा काम करना नहीं है

प्रभु चावला

गुजरात के मोर्रार्जीदेसाई प्रधानमंत्री बने थे देश के ,गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल गृहमंत्री बने थे देश के तो इससे क्या गुजरात का बुरा हो गया था क्या , आप बार- जब गुजरात- करते रहते हैं तो आप गुजरात vs इंडिया क्यों कर देते हैं ??

नरेंद्र मोदी

मैं गुजरात vs इंडिया करने वालों में से नहीं हूँ , मुझे तो इस बात का आनंद है कि मेरे देश हिन्दुस्तान का मैं और गुजरात एक हिस्सा हैं और जब मैं गुजरात का विकास करता हूँ तो मैं मेरे देश कि ही सेवा करता हूँ

प्रभु चावला

आपको विकास-पुरुष कहा जाता है ,बहुत सी स्टडी ये बताती हैं कि आपने गुजरात में पिछले 6-7 सालों में जो काम किया है वो पूरे देश में भी किसी भी राज्य में आजतक नहीं किया गया तो आपको विकास पुरुष भी कहते हैं पर लौह-पुरुष भी कहते हैं ,आप क्या मानते हैं आप क्या ज्यादा है ??

नरेंद्र मोदी-

मैंने गुजरात का विकास किया है ,ये बात आपके मुंह से सुनकर मुझे आनंद हुआ क्योंकि मेरे कई विरोधी तो इस पर ये कहना शुरू कर देते हैं कि गुजरात तो पहले से विकसित था ........

प्रभु चावला

इसमें क्या शक कि बात है कि आपने गुजरात का विकास किया है ,ये तो सबको पता लग चुका है ,मैं अगर चाहूँ भी तो भी नहीं कह सकता कि आपने गुजरात का विकास नहीं किया ,लोग झूठा समझेंगे मुझे, वैसे लोग ये भी कहते हैं कि आप हंसते बहुत कम है लेकिन आज आप काफी मुस्कुरा रहे हैं ये आप खुद पर हंस रहें हैं या मुझ पर

नरेंद्र मोदी

देखिये पहली बात है कि मैं ये मानता हूँ कि मुझे खुद पर ही हंसना चाहिए ,आप पर क्यूँ हंसूंगा मैं आपके पास टी.वी चैंनल हैं, मैगजीन हैं यहाँ से जाने के बाद मेरी धुलाई शुरू कर दोगे आपलोग

प्रभु चावला

कुछ लोग आपके बारे में कहते हैं कि आप तानाशाह हैं, लोग डरते हैं,कांपते हैं आपसे

नरेंद्र मोदी
मैं आभारी हूँ मेरे बारे में ऐसा कहने वाले लोगों का

प्रभु चावला

अभी आपने एक ऐसे कैंडीडेट को टिकट दिया था जिसके ऊपर आपराधिक मुकद्दमा चल रहा था वो दूसरी बात है कि कोर्ट ने उसे निर्दोष पाया लेकिन ....

नरेंद्र मोदी

जरा मुझे समझाइये निर्दोष पाया गया ये भी दूसरी बात है, अगर यही चीज कोंग्रेस वाले करें तो उनकी तो बड़ी प्रशंसा करते हैं आप लोग

प्रभु चावला

वो तो ठीक है लेकिन फिर बीजपी और कोंग्रेस में फर्क क्या हुआ

नरेंद्र मोदी

कोंग्रेस और बीजपी में बहुत फर्क है ,मेरे यहाँ सबसे छोटी आयु के लोग चुनाव लड़ रहे हैं , IAS और IPS के EXAMS में बैठे हुए बच्चे भी मेरे यहाँ चुनाव लड़ रहे हैं

प्रभु चावला

आपका एक मुख्यमंत्री होने के नाते देश कि minority यानी हमारे मुसलमान भाइयों के लिए क्या संदेश है कि आप क्या करेंगे उनकी भलाई के लिए ??

नरेंद्र मोदी

संदेश नम्बर वन मैं minority के लिए ना कुछ करता हूँ और ना ही कभी करूँगा ,मैं majority के लिए भी कुछ करता नहीं हूँ ,करूँगा भी नहीं ....,मैं जो भी करता हूँ वो सिर्फ गुजरात के साढ़े 5 करोड़ नागरिकों के लिए करता हूँ ,ना मैं उनकी जाती देखता हूँ ना मैं उनका सम्प्रदाय देखता हूँ ना मैं उनकी बिरादरी देखता हूँ मैं बस मेरे राज्य का भला देखता हूँ ,मैं उन सब का घौर विरोधी हूँ जो साम्प्रदायिक तराजू से ही हर चीज को तौलते हैं ,मुझे एक बारी किसी ने पूछा था कि आपने एक मुसलमान को अपने राज्य कि पुलिस का डीजीपी क्यों बनाया क्योंकि आप तो मुसलमानों को पसंद नहीं करते तो मैंने कहा था कि मैंने किसी मुसलमान को डीजीपी नहीं बनाया है ,मैंने एक सीनियर मोस्ट आईपीएस अधिकारी को डीजीपी बनाया है ,वो आपको मुसलमान नजर आता होगा लेकिन मुझे मात्र वो एक सीनियर मोस्ट आईपीएस अफसर ही नजर आता है

प्रभु चावला

आडवाणी जी कहते हैं कि हमारे तमाम मुख्यमंत्री चाहे वो गुजरात में नरेंद्र मोदी हों ,मध्य-प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान हों या छत्तीसगढ़ में रमन सिंह आदि हों उन सबने बहुत अच्छा काम किया है परन्तु फिर भी लोग भारतीय जनता पार्टी को हमेशा या तो बाबरी मस्जिद से जोड़कर देखते हैं या फिर गुजरात दंगो से ,तो आपको नहीं लगता कि आप बीजपी वालों में ये एक बड़ी कमी है कि आप अभी तक लोगों कि इस धारणा को बदलने में कामयाब नहीं हो सके ,आप लोग अपनी बात कि मार्केटिंग सही ढंग से नहीं कर पाए हैं ?? आपकी सहयोगी पार्टियां ही आप लोगों का खुलकर साथ नहीं देती , नितीश कुमार ने आपको बिहार में भी नहीं आने दिया था

नरेंद्र मोदी

मैं आजतक चैंनल से और प्रभु चावला से हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि नितीश कुमार ने अगर एक बार भी मेरा नाम लेकर कुछ कहा हो या ये कहा हो कि नरेंद्र मोदी बिहार में दौरा ना करें तो आप प्लीज़ वो अपने टी.वी पर दिखाइए

प्रभु चावला

नितीश कुमार ने बहुत साफ़ बोला था आपके बिहार आने कि बात पर कि हमारे पास अपना मोदी (सुशील मोदी ) है और वो भी बड़ा काबिल है ,इसलिए हमें किसी और कि जरूरत नहीं है

नरेंद्र मोदी

नहीं आप तो पहले ये कह रहे थे ना कि उन्होंने मुझे बिहार में नहीं आने दिया या मुझे मना किया था

प्रभु चावला

मैंने कहा कि नितीश कुमार बोले कि मोदी हमारे पास पहले से है

नरेंद्र मोदी

तो मैं भी तो यही कह रहा हूँ कि मोदी उनके पास पहले से ही है और मुझे गर्व है कि नितीश कुमार मानते हैं कि सुशील मोदी एक दमदार नेता है इसलिए उन्हें मेरी या किसी और कि जरूरत नहीं है तो मेरे लिए तो ये खुशी और गर्व कि बात है

प्रभु चावला

अगर ये बात है तो आप गए क्यों नहीं बिहार में ??

नरेंद्र मोदी

मुझे बताइए कि एक व्यक्ति हिंदुस्तान में कितनी जगहों पर जाएगा भई

प्रभु चावला

आप बिहार के पड़ोस में झारखंड में गए लेकिन बिहार में नहीं गए ,ये आप सीधी बात नहीं कर रहे मोदी जी सीधी बात कार्यक्रम में

नरेंद्र मोदी

मैं सीधी बात ही कर रहा हूँ आप जरा मेरी बात तो सुन लीजिए

प्रभु चावला

जी बोलिए

नरेंद्र मोदी

बिहार में जब बाढ़ आई थी तब उस बाढ़ में बिहार कि मदद के लिए पहुँचने वाला सबसे पहला व्यक्ति मैं था मेरा गुजरात था , उस समय मैं सबसे पहला व्यक्ति था जिसने नितीश कुमार को फोन किया था और मेरे बिहारी भाइयों कि मदद के लिए 10 करोड़ रुपैयों कि घोषणा कि थी और वे सारे रुपैये पहुंचा दिए थे , 2 महीनों तक मैंने बिहार में कैम्प लगाए, 23 Ambulance मैंने अपनी वहाँ भेजी थी , रोज 5-5000 लोगों का खाना मेरी सरकार वहाँ तैयार करती थी ताकि मेरे बिहारी भाई-बहनों को कोई असुविधा ना हो सके , अब आप मुझे बताइए कि अगर मेरा नितीश कुमार और बिहार से प्रेम का नाता ना होता तो क्या ये सब सम्भव हो सकता था

प्रभु चावला

मोदी जी ये सब तो हम मानते हैं कि आपने किया लेकिन आप झारखंड गए ,आप ओडिसा गए आप महाराष्ट्र गए लेकिन बिहार नहीं गए ,ऐसा क्यों

नरेंद्र मोदी

अब यूँ तो मैं अभी तक केरल भी नहीं गया ,सब जगह पर नहीं जा पाता हूँ भाई

प्रभु चावला

चुनावों में आप हमेशा गाँधी परिवार जैसे सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी आदि को निशान बनाते हैं और वे भी आपको निशाना बनाते हैं तो क्या कोई understanding है क्या आपकी उनके साथ ??

नरेंद्र मोदी

मेरा उनसे कोई ज्यादा व्यक्तिगत परिचय नहीं है इसलिए understanding का तो सवाल ही नहीं बनता लेकिन अगर मैं कहीं पर सीधी बात कार्यक्रम कि बात करूँगा और अगर उसमें प्रभु चावला है तो मैं प्रभु चावला कि भी बात करूँगा , जब सीधी बात कार्यक्रम में प्रभु चावला नहीं होगा तो मैं क्यों प्रभु चावला कि बात करूँगा ,तो जब वे और मैं राजनीती में है तो एक दुसरे के बारे में अगर बात करते हैं तो क्या गलत करते हैं

प्रभु चावला

लेकिन आप इमोशनल तो हो ही जाते हैं ना

नरेंद्र मोदी

मुझे खुद भी इमोशनल होना है और दूसरों को भी इमोशनल करना है भैया ,ये मेरा काम है ,अगर मेरे भीतर ये सम्वेदनाएं ना होती ,भावनाएं ना होती तो मैं भरी जवानी में ही देश के लिए मर-मिटने को क्यों निकलता ,ये बचपन से ही है मेरे अंदर और यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है

प्रभु चावला

आपने बोला कि मैं फांसी पे चढने के लिए तैयार हूँ ,लगता है भगत सिंह के बाद अगला नम्बर आपका ही है फांसी पे चढने का

नरेंद्र मोदी

मुझे इसमें कोई डर ,समस्या या संकोच नहीं है भैया

प्रभु चावला

लेकिन ये फांसी पे चढने का शब्द प्रयोग करना ,ये तो इमोशन है ना

नरेंद्र मोदी

देखिये भाई जब कुछ लोग मेरे बारे में कहते हैं कि मोदी को फांसी दे दो तो मैं भी बस उन्हीं कि बात तो दोहराता हूँ कि हाँ भाई दे दो ,फिर इसमें बुरा क्या है , ये जो मेरे विरोधी विरोधी मेरे बारे में बार- कहते रहते हैं कि मोदी को फांसी पे लटका दो ,मोदी को ये कर दो मोदी को वो कर दो तो मैं भी बस इतना ही तो कहता हूँ कि अच्छी बात है ,कर सकते हो तो करो भाई,जरूर करो

प्रभु चावला

आप अपना दिल बड़ा क्यों नहीं करते ,पार्टी कि सेवा करने के लिए ,देश कि सेवा करने के लिए ताकि ना केवल गुजरात बल्कि सारे देश को फायदा मिले आपके अनुभव का उसके लिए थोड़ा अपना मन बड़ा करिये ना और प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना भी शुरू कीजिये ना

नरेंद्र मोदी ( हंसते हुए ) –

अच्छा तो जो लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते वो क्या बड़े मन के लोग नहीं होते हैं ?? ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि राजनीती में नहीं आये हैं लेकिन वे भी बड़े मन के लोग हैं ,कई लोग हैं जो चुनाव नहीं लड़ते हैं लेकिन वे भी बड़े मन के लोग होते हैं ,कई लोग हैं जो किसी पद कि इच्छा नहीं रखते हैं वे भी बड़े मन के ही लोग होते हैं ,इसलिए भई बड़े मन और छोटे मन को मापने के लिए आपके वाले तराजू से मैं सहमत नहीं हूँ

प्रभु चावला

कुछ लोग कहते हैं कि आपको पश्चाताप करना चाहिए किसी चीज के लिए ,किस चीज के लिए ये मैं नहीं कहूँगा ,आप भी समझते हैं मैं क्या कहना चाह रहा हूँ , आपको क्या लगता है कि कोई ऐसी चीज है जिसके लिए आपको पश्चाताप करना है ??

(
इस सवाल पर मोदी जी ने जवाब नहीं दिया और प्रभु चावला को जिस तरह से 15-16 सेकंड तक आँखों में आँखें मिलाके देखा उससे प्रभु चावला कि सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी और फिर उसने बात संभालने कि कोशिश कि )

मैंने किसी चीज का नाम नहीं लिया ,आपकी कोई क़ानूनी बात हो सकती है ,आपका कोई व्यक्तिगत कार्य हो सकता है ,आपकी सरकार का कोई फैसला हो सकता है ,आपका गुजरात से बाहर दिल्ली ना जाने का फैसला हो सकता है ,मैं तो इन सब बातों के बारे में पूछ रहा हूँ किसी विशेष बात के बारे में नहीं

नरेंद्र मोदी

मैंने आपको पहले ही बताया कि अभी मुझे गुजरात कि जनता ने गुजरात का काम दिया है तो इसलिए मुझे उसको ही पूरी लगन से ,पूरे समर्पण से ,पूरी निष्ठा से करना चाहिए और वही मैं कर रहा हूँ ,अब अगर गुजरात में अच्छा काम करना ये भी मेरा गुनाह है, गुजरात का विकास करने से मैं देश का कुछ बुरा कर रहा हूँ अगर ऐसा कुछ लोगों का मानना है तो भई मैं तो और क्या कर सकता हूँ ,मैं तो फिर देश से माफ़ी ही मांगूंगा अच्छा काम करने के लिए भी

प्रभु चावला

आप हमारे स्टूडियो में आये इसके लिए आपका बहुत- धन्यवाद

नरेंद्र मोदी

आपका भी बहुत- धन्यवाद भैया
Top of Form

प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप

प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप बीते 20 साल से सत्ता का बनवा...