Friday, February 4, 2011

अमेरिका ने दी थी चीन को तबाह करने की धमकी !!

वाशिंगटन.दुनिया भर में अमेरिका की पोल खोलने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने अमेरिका और चीन को लेकर एक सनसनी खेज खुलासा किया है। 

विकीलीक्स ने अपने इस  नए खुलासे में बताया है कि वर्ष 2007 में अमेरिका ने चीन को धमकी दी थी के यदि चीन ने अंतरिक्ष मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया तो वो (अमेरिका)उसके खिलाफ फौजी कार्रवाई करने से नहीं चूकेगा।

विकीलीक्स ने अपने इस हालिया खुलासे में बताया है कि चीन को धमकाने के लिए ही अमेरिका ने मिसाइल दाग एक उपग्रह को मार गिराया था। इस कवायद का मकसद साफ़ था चीन के दिल में अमेरिका के प्रति खौफ पैदा करना। 

यही नहीं विकी खुलासे में बताया गया है कि अमेरिका की तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने चीन को साफ़ शब्दों में चेतावनी दी थी कि यदि उसने कोई भी मिसाइल टेस्ट किया तो नतीजे भयानक होंगे।

यही कारण था कि उस वर्ष चीन ने अपने सभी मिसाइल परीक्षण स्थगित कर दिए  थे और साल 2010 में बड़ी हिम्मत कर मात्र एक परिक्षण किया था

No comments:

प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप

प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप बीते 20 साल से सत्ता का बनवा...