श्रीनगर, जागरण संवाददाता : घाटी के लोग अब अलगाववादी नेताओं से तंग आ चुके हैं। यही कारण है अब उनकी किसी कॉल का असर नहीं हो रहा है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अपने एक करीबी साथी गुलाम मोहम्मद भट की गिरफ्तारी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद स्थानीय मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था, लेकिन लोगों ने उसे अनसुना कर दिया। मस्जिदों में जुमा की नमाज अता करने के बाद लोग अपने घर चले गए। यहां तक कि डाउन-टाउन में भी गिलानी की कॉल का कोई असर नहीं दिखा। नौहट्टा स्थित एतिहासिक जामिया मस्जिद में भी जुमा की नमाज पढ़कर लोग शांतिपूर्वक वहां से चले गए। गौरतलब है कि जून 2010 से शुरू होने वाली क्विट कश्मीर मूवमेंट के दौरान गिलानी ने हड़ताली कैलेंडरों का एक न थमने वाला सिलसिला शुरू कर पांच महीनों तक लोगों को हड़ताल करने पर मजबूर कर दिया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप
प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पर प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के गंभीर आरोप बीते 20 साल से सत्ता का बनवा...
-
फेसबुक-ट्विटर-ब्लाग-वेब ने इतना तो कर दिया है कि संपादकों को उनके-उनके मीडिया माध्यमों और उनके प्रबंधन के भय से इतर एक जगह गपियाने, बोलने-...
-
सांप्रदायिक दंगे गंभीर चिंता का विषय है 1947 के पूर्व इन दंगो के लिए हम अंग्रेज को दोष देकर हम अपना दायित्व ख़तम कर लेते थे | आजादी के ...
-
मिथिलोत्सव यानि मिथला का उत्सव जो दिनांक 20.12.2011 को संध्या मे एक सुन्दर मिथिला नाट्य प्रस्तु...
No comments:
Post a Comment